भोपाल। बालाघाट में बैलेट पेपर से कथित छेड़छाड़ का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक शिकायत दर्ज कराई थी और ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि रीवा जिले में ईवीएम बदले जाने की आशंका कांग्रेस उम्मीदवार ने जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेसउम्मीदवार का कहना है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में पांच पोलिंग बूथ में पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अलग अलग नंबर के ईवीएम से मतदान करन की जानकारी दी है। रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा ने ईवीएम बदले जाने की आशंका जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है। अपनी शिकायत में अभय मिश्रा ने कहा है कि पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा दिए गए ईवीएम नंबर और रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए ईवीएम नंबर मिलान नहीं कर रहे हैं। उनकी विधानसभा क्षेत्र के पांच पोलिंग बूथों पर ऐसा हुआ है। उन्होंने मांग उठाई है कि मतदान के समय की कंट्रोल यूनिट की संशोधित सूची प्रदान की जाए। इस मामले में रिटर्निंग आफिसर ने कहा है कि कुछ जगहों पर ईवीएम बदले गए थे। जल्द ही पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
मतगणना से पहले बदल गई ईवीएम, कांग्रेस ने उठाई जांच की मांग
आपके विचार
पाठको की राय