मुंबई । लगभग दो दशक के बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी आईपीओ लेकर आई और गुरुवार 30 नवंबर को शेयर बाजार में प्रवेश किया। ऑफर ऑर सेल (ओएफएस) होने के बावजूद निवेशकों ने शानदार रिस्पांस दिया। टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 1199.95 रुपये कीमत पर लिस्ट हुआ। यानी कि आईपीओ निवेशकों को 139.99 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। टाटा टेक के शेयरों की लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसई पर इसके शेयर में सुबह 121.50 अंकों की उछाल देखी गई थी। इसके शेयरों में 10.13 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई और यह अब 1321.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके शेयर 111.45 अंक उछलकर 1,315.45 रुपये पर कर कर रहे थे। बता दें कि टाटा टेक के स्टॉक की 1,200 रुपये पर लिस्टिंग हुई, जो निवेशकों के पैसे को दोगुना करने से भी ज्यादा है। यह 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर 140 प्रतिशत का प्रीमियम था। कंपनी का शेयर अपने प्रवेश से पहले शेयर ग्रे मार्केट में 430 रुपये के प्रीमियम पर था। शेयर में उछाल आया और इंट्रा-डे में 1,400 रुपये के उच्चतम स्तर को छू लिया, जो इश्यू प्राइस से 180 प्रतिशत ज्यादा है। गौरतलब है कि इस बीच जितने भी आईपीओ आए उनमें से टाटा टेक पर निवेशकों का रिस्पांस सबसे शानदार रहा। टाटा टेक आईपीओ के इश्यू को 69 गुना आवेदन प्राप्त हुए और 3,042 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए कुल 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थी।
टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 1199 रुपए पर लिस्ट हुआ
आपके विचार
पाठको की राय