बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने बिल्हा स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा मरीजों और ग्रामीणों के लिए उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बीएमओ से जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछा। सद्य प्रसूता और उनके नवजात शिशु के वजन व स्वास्थ्य की जानकारी ली। रसोई घर में मेनू चार्ट लगाने के निर्देश दिए। हर वार्ड में कलर कोडेड चादर बिछवाने और आपात चिकित्सा वार्ड में नर्सेज की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। अस्पताल की ओपीडी मरीजों की संख्या और दवाई वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने जीवनदीप समिति के कामकाज की जानकारी लेकर एक्स रे सेवा फिर शुरू करने के निर्देश दिए।नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, एसडीएम हरिओम द्विवेदी, बीएमओ सहित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बिलासपुर-कलेक्टर ने किया सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण
आपके विचार
पाठको की राय