नई दिल्ली । भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है वहीं, चांदी का भाव भी 75 हजार रुपये प्रति किलो के साथ आसमान छू रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 62725 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 75924 रुपये हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल शाम 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 62629 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह बढ़कर 62725 रुपये पर पहुँच गया है। सोना और चांदी अपनी शुद्धता के आधार पर महंगा हुए है।
सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल
आपके विचार
पाठको की राय