लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को सूबे की योगी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार द्वारा पेश किए गए अनुपूरक बजट की आलोचना करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार जनता के छलावा कर रही है। उन्होंने अनुपूरक बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘‘आंकड़ों और अफसरों की फाइलों में सूबे का मौसम गुलाबी है। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि योगी सरकार बजट खर्च नहीं कर पा रही है। सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रही है। प्रदेश की सरकार में किसी भी विभाग का बजट 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नहीं हुआ है। ऐसी में यूपी सरकार सिर्फ जनता के साथ छलावा कर रही है।
जनता से छल कर रही योगी सरकार-शिवपाल
आपके विचार
पाठको की राय