जलकर नहीं भरने पर भोपाल की बाग फरहत अफजा और दत्ता कॉलोनी की पानी की सप्लाई काटी; लोग बोले- जिन्होंने भरा, उनका क्या कसूर
वार्ड - 41 में लोगों से पानी का बिल भरने के लिए नगर निगम के अधिकारी अनुरोध करते हुए।
लोगों का कहना है कि कोरोना काल के कारण रुपए जमा नहीं कर पाए थे कुछ परिवार, पूरी लाइन बंद नहीं करना चाहिए
नगर निगम का दावा- बरसों से लोग नहीं भर रहे हैं बिल
भोपाल के वार्ड-41 की तीन कॉलोनी की पानी सप्लाई काट दी गई। इसके विरोध में लोग जमा हो गए। सालों से बिल नहीं भरे जाने के कारण नगर निगम ने इन इलाकों में पानी की सप्लाई बंद कर दी है। रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जिन्होंने बिल नहीं भरे हैं, उनके कनेक्शन काटे जाना चाहिए।
जोन-11 वार्ड-41 के एई अमरेश सिंह ने बताया कि बाग फरहत अफजा और दत्ता कॉलोनी समेत तीन कॉलोनियों के लोगों ने कई सालों से बिल नहीं भरे हैं। नगर निगम की टीम ने इस कारण यहां के पानी की सप्लाई बंद का बिलिंग के लिए शिविर लगाया। अभी तक करीब 50 हजार रुपए भरे जा चुके हैं, लेकिन काफी संख्या में अब भी लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
इस तरह पूरी सप्लाई बंद करना गलत है। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम से रहवासी विवाद करते भी नजर आए। लोगों का कहना था कि कोरोना के कारण वे बिल नहीं भर पाए, तो अधिकारियों का कहना था कि कोरोना तो अभी एक ही साल से है, लेकिन यहां के लोगों ने तो सालों से बिल ही नहीं भरा है।
लोग कोरोना को लेकर बहाने बना रहे हैं, लेकिन यहां एक दो साल नहीं बल्कि सालों से पानी और प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं किए हैं। उसके बाद भी लोग बहसबाजी करने में लगे हैं। जो भी बिल भरेगा। उसे टैंकर आदिक से पानी की सप्लाई की जाएगी। जब तक बिल नहीं भरे जाते पानी सप्लाई नहीं की जाएगी।