भोपाल । मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती होगी। इसलिए इस दिन को ड्राय डे घोषित किया गया है। राजधानी में शराब दुकानों सहित होटल, बार, रेस्टोरेन्ट, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडार गृह पर भी शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। मप्र में तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना को देखते हुए राजधानी भोपाल की सात विधानसभाओं की 87 शराब दुकाने बंद रहेंगी। शराब दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब भंडार गृह में भी नियम लागू होगा। इन जगहों पर 24 घंटे तक शराब बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
मतगणना के दिन 3 दिसंबर को सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद
आपके विचार
पाठको की राय