उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को शहर आ रहे हैं। वे यहां एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्लैटिनम जुबिली समारोह में मैनेजमेंट छात्रों को संबोधित करेंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश
इसके बाद कार्यक्रम स्थल टाटा आडिटोरियम का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था आदि पर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर डीसी-एसएसपी ने प्रवेश व निकास द्वार स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआइपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में ये रहे मौजूद
सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के संधारण में किसी भी प्रकार से कोई चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम राजीव रंजन, डीसीएलआर रविंद्र गागराई, डीटीओ धनंजय व एक्सएलआरआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।