बिलासपुर- नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और उसकी तस्वीर को एडिट कर सोशल साईट इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही की है। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वायरल तस्वीर को सोशल साईट इंस्टाग्राम से हटाने की एवज में आरोपी युवक लड़की की माँ से 20 हजार रुपये की माँग कर रहा था।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, इमलीपारा में रहने वाले गगन कुमार महिलांग (पिता इंद्रकुमार महिलांग उम्र 19 वर्ष) के खिलाफ 27 नवम्बर को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह उसकी कुछ तस्वीरों को एडिट करके सोशल साईट इंस्टाग्राम पर वायरल किया गया है। पीड़िता ने बताया कि तस्वीरों के माध्यम से आरोपी उसकी और उसके परिवार की बेइज्जती और बदनामी कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी युवक तस्वीरों को हटाने की एवज में उसकी माँ से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। नाबालिग लड़की की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक गगन कुमार महिलांग की तलाश शुरू की। उसे पुलिस ने इमलीपारा स्थित उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है, कल पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।