मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जहां अंपायर्स कॉल के नियम की आलोचना करते हुए इसपर सवाल उठाये है। वहीं माना जा रहा है कि पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति इस नियम में बदलाव के पक्ष में नहीं है। इस सीमिति ने कहा है कि अंपायर्स कॉल नियम में कोई बदलाव नहीं होनो चाहिये। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुंबले की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सिफारिश की है कि अंपायर्स कॉल का नियम पहले जैसा ही होना चाहिये। इस कमेटी में राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने, एंड्रयू स्ट्रॉस और शॉन पॉलक जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। इन्होंने अंपायर्स कॉल में बदलाव नहीं करने की सिफारिश प्रसारणकर्ता, मैच अधिकारियों और हॉक आई स्पेशलिस्ट से बात करने के बाद की है। गौतलब है कि आईसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होनी है उससे पहले ‘अंपायर्स कॉल’ पर भी बात की जायेगी। मुख्य कार्यकारियों की भी बैठक होनी है। अंपायर्स कॉल के कुछ विवादित फैसलों के बाद कोहली ने इसे संशय वाला बताते हुए कहा था कि पगबाधा के फैसले इस आधार पर ही लिये जाने चाहिये कि गेंद स्टम्प पर जा रही है या नहीं।.वहीं आईसीसी क्रिकेट समिति सभी पक्षों की सहमति से ही फैसले लेती है। क्रिकेट समिति की अनुशंसा को सभी बोर्ड के पास सहमति के लिये भेजा गया था और बीसीसीआई ने भी सहमति जताई थी।
विराट से सहमत नहीं कुंबले, अंपायर्स कॉल नियम में बदलाव के पक्ष में नहीं
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय