भोपाल। विधानसभा चुनाव में इस बार कई पूर्व मुख्यमंत्रियोंं और बड़े राजनेताओं के परिवार के सदस्य भाग्य आजमा रहे हैं। जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा। इनमें मप्र के मुख्यमंत्री रहे गोविन्द नारायण सिंह, अर्जुनसिंह, दिग्विजय सिंह, कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, वीरेंद्र सकलेचा, बाबूलाल गौर और उमा भारती के साथ पूर्व मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के बेटे, बहू, भाई और भतीजे विरासत बचाने के लिए चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से कोई भाजपा-कांग्रेस के टिकट पर, तो कोई निर्दलीय चुनाव मैदान में दम भर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्रियों में गोविन्द नारायण सिंह के पुत्र ध्रुव नारायण सिंह अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह और उनके साले राजेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह के पुत्र मंत्री जयवद्र्धन सिंह, भाई विधायक लक्ष्मण सिंह, कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी, सुंदरलाल पटवा के भतीजे विधायक सुरेंद्र पटवा, वीरेंद्र सकलेचा के पुत्र मंत्री ओमप्रकाश, बाबूलाल गौर की बहू विधायक कृष्णा गौर और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी चुनाव मैदान भाग्य आजमा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों के वंशजों का भविष्य दांव पर
आपके विचार
पाठको की राय