अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म "अनेक" की राजधानी दिल्ली में शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के संग यह जानकारी दी। उन्होंने साझा किया कि दिल्ली में फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा। आयुष्मान ने लिखा, "हम दिल्ली जाएंगे। अनुभव सिन्हा सर एक और इम्पोर्टेन्ट फिल्म खत्म करेंगे.."अनेक"।" उन्होंने बताया कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग लगभग दो सप्ताह करेंगे। बता दें कि आयुष्मान की अनुभव सिन्हा के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने फिल्म "आर्टिकल 15" में काम किया था।
फिल्म "अनेक" की दिल्ली में होगी शूटिंग पूरी
आपके विचार
पाठको की राय