स्थानीय कोतवाली अंतर्गत सिनेमा रोड पर मंगलवार की रात लगभग सवा बारह बजे शार्ट सर्किट होने से सिलाई मटेरियल की दुकान में भीषण आग लग गयी। सूचना पाकर जब तक आस-पास के लोग व दमकल विभाग आग पर काबू पाता लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
नगर के भलुआ टोला निवासी मो अख्तर अली की सिनेमा रोड पर ओबरा सिनेमा मटेरियल के नाम से दुकान है। इसी दुकान के सहारे से वह अपना एवं अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। बीती रात शार्ट सर्किट होने से दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी।शार्ट सर्किट होने से बिजली का तार पोल से टूटकर अचानक सड़क पर गिर गया। सूचना पाते ही बिजली विभाग ने तत्काल आपूर्ति बाधित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। आग का विकराल रूप देखकर अगल-बगल दुकान वाले भी एतिहातन अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर दिये। आग की लपटें देख मौके पर मौजूद लोग आपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी व बालू भर के आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इतने में किसी ने ओबरा पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर इंस्पेक्टर हरबीर सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित अख्तर अली ने बताया कि दुकान में लगभग 6 से सात लाख का सामान था, साथ से 25 हजार नकद जो कि जलकर राख हो गया।उन्होंने बताया कि उक्त दुकान ही उनके एवं उनके परिवार का जीवकोपार्जन का साधन था। दुकान के जल जाने से बहुत बड़ी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुचे ओबरा थाना प्रभारी देवीवर सिंह भी बचाव कार्य मे जुटे रहे।