मध्य प्रदेश के मंदसौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ जा रही एक बस के सोमवार को पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 33 यात्री घायल हुए हैं और सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अनियंत्रित होकर पलटी बस
पुलिस ने बताया कि हथुनिया गांव के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं, सूचना मिलने पर हथुनिया थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना और प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।