सिवनी । जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बालाघाट मार्ग पर स्थित बंजारी माता मंदिर के पास मंगलवार सुबह करीब 8 बजे स्कूली बस और इंदौर से लौट रही यात्री बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिस दौरान वाहनों की टक्कर हुई उसे दौरान में वर्षा हो रही थी, संभवत: तेज वर्षा के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हुई है। गनीमत की बात हो रही कि स्कूली बस में सिर्फ तीन बच्चे सवार थे जिन्हें गंभीर चोट नहीं है। जबकि स्कूल बस ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरघाट से बच्चों को लेकर सिवनी आ रही थी बस
पुलिस के अनुसार डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बरघाट रोड में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस चालक का पैर कट गया है। लूघरवाड़ा के उदय पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0420 बरघाट से तीन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी तभी इंदौर से बालाघाट जा रही नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 4101 ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल बस का चालक बरघाट निवासी दशरथ टेंभरे गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीनों छात्र सुरक्षित हैं। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। हादसे में स्कूली बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं यात्री बस को भी नुकसान हुआ है।