मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ गई बस हादसे का शिकार हो गई, इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 28 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाल के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक तीन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बस दुर्घटना हनुथिया थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक बस बहुत तेज रफ्तार में थी और आचानक ही पुलिया से गिर गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों और आस-पास के ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
मंदसौर से राजस्थान के प्रतापगढ़ गई बस हादसे का शिकार हो गई,एक यात्री की मौके पर ही मौत
आपके विचार
पाठको की राय