जयपुर । 3 दिसंबर को जब ईवीएम नतीजे उगलेगी तो साफ होगा कि इस बार राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज हालांकि, पार्टियों और प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर दावे अपने-अपने हैं. इस बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया है। प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि जोड़, गुणा, भाग सीधा-सीधा यही है कि यह चुनाव हम जीत रहे है यह मानकर चलिए कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है. चुनाव इसलिए जीत जाएंगे कि भाजपा ने जितना भी माहौल बनाया, वो माहौल सब धरा रह गया। कांग्रेस के 156 सीट जीतने के नारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि 156 सीट जीतने का हमारा नारा है आज भी है, लेकिन भाजपा अपना माहौल नहीं बना पाई. जबकि कांग्रेस का काम बोल रहा था. इसलिए कांग्रेस सरकार बनाएगी, लेकिन सीट कितनी आएगी यह दावा अभी नहीं किया जा सकता. परिणाम ईवीएम में दर्ज हो गया है. जब परिणाम आएगा, सबके सामने होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एजेंडा एक ही है. लोग भी परेशान हैं कि भाजपा दिनभर हिंदू-मुस्लिम करती रहती है चुनाव के बाद यह मुद्दा खत्म हो जाता है लोग कब तक एक ही मुद्दे को झेलेंगे हर चीज की एक लिमिट होती है।
रिपीट होगी कांग्रेस -प्रताप सिंह
आपके विचार
पाठको की राय