फिरोजाबाद, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन ने फिरोजाबाद पुलिस के सहयोग से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए तस्कर का नाम रियाजुद्दीन उर्फ बिरयानी पुत्र मेराजुद्दीन निवासी गली नंबर 19 मोहल्ला नूर नगर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद है। रविवार शाम कोतवाली उत्तर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन इरफान नासिर खान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के बारे में काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यह अभियुक्त मादक पदार्थ की तस्करी का गोरख धंधा करता है।कहीं से माल लाता है और फिर उसे फुटकर ग्राहकों को बेचता है। इस जानकारी के आधार पर उच्च अधिकारियों को निर्देश पर रियाजुद्दीन को थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से 4 किलो 266 ग्राम चरस बरामद हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में बरामद चरस की कीमत लगभग 25 लख रुपए है।
25 लाख रुपये कीमत के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय