भोपाल। ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा करीब तीन चार दिन बाद उस समय हुआ जब पड़ोस में रहने वाले मृतक के परिवार वालो को उसके कमरे से दुर्गधं आई। बताया गया है कि मृतक की परिवार वालो से अनबन होने के कारण वह उनसे संबध नहीं रखते हुए अकेला अलक कमरे में रहता था। मिली जानकारी के अनुसार सुदामा नगर ऐशबाग में रहने वाला 40 वर्षीय जयप्रकाश नामदेव पिता मन्नू नामदेव इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहने वाले जयप्रकाश की परिवार वालो से नहीं बनती थी। इस कारण वह अलग एक कमरे में रहता था, जबकि उसके पिता और भाई दूसरे कमरे में रहते थे। जयप्रकाश परिवार वालो से बातचीत भी नहीं करता था, और अधिकतर अपने कमरे में ही रहता था। बीती दोपहर उसके कमरे से बदबू आने पर पिता मन्नू नामदेव ने जैसै-तैसै उसके कमरे में झांककर देखा तो उन्हें बेटे जयप्रकाश का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया। शव की हालत देख पुलिस का अनुमान है कि युवक ने तीन-चार दिन पहले आत्महत्या की होगी। पुलिस कारणो की जॉच कर रही है।
युवक ने कई दिन पहले फांसी लगाई, पिता-भाई को दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
आपके विचार
पाठको की राय