लखनऊ के गुडंबा इलाके में मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। इंदिरानगर के रसूलपुर सादात का रहने वाला रोहित (20) परशुराम का ट्रैक्टर ट्राली चलता था। भाई दीपक ने बताया एक ठेकेदार कुछ समय से रसूलपुर से मिट्टी का खनन कर रहा था।
शनिवार देर रात उसका भाई रोहित मिट्टी लोड करने गया था। रविवार तड़के फोन करके पुलिस ने सूचना दी कि गुडंबा के रजौली में रोहित घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए ट्रामा ले जाया गया है। परिजन ट्रामा पहुंचे तो पता चला रोहित की मौत हो गई है।
भाई दीपक ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर जानकारी हुई कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। अचानक रोहित ने ब्रेक लगा दी और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। रोहित उसके नीचे आ गया।
पुलिस ने उसे किसी तरह निकाल कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। परिवार में पिता राकेश और मां दुबरा देवी है।