गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के सिक्टौर फोरलेन पर शनिवार को बदमाशों ने चाकू से हमला कर बाइक लूट ली। घायल युवक का मरहम-पट्टी कराया गया। पुलिस बताए गए हुलिया के हिसाब से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज टोला सैनपुर निवासी अमरजीत भारती बाइक से सहजनवां थाना क्षेत्र के सरया बड़गहने बुआ के घर जा रहा था। शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास जब वह खोराबार थाना क्षेत्र के सिक्टौर फोरलेन से आगे बढ़ा तभी नाले के पास 10 से 15 की संख्या में कुछ लोग उसे रोक लिए और बाइक की चाबी निकाल लिए।
विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने, पीठ और सिर पर चाकुओं से कई वार कर घायल कर दिया फिर बाइक लूट कर फरार हो गए। किसी तरह युवक कड़जहां पहुंचा और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने नजदीक के अस्पताल से उसका इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी।