शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं करण जौहर, इससे पहले संवार चुके हैं इन स्टारकिड्स का करियर


बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर लगातार कई लोगों को बड़ा ब्रेक देते आए हैं। इन लोगों में स्टारकिड्स का नाम सबसे पहले आता है। अब इन नामों में एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का नाम भी जुड़ चुका है। जी हां, करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि वो शनाया को जल्द ही बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। शनाया से पहले भी करण कई स्टारकिड्स के लिए मसीहा सबित हुए हैं। आइए जानते हैं शनाया से पहले करण ने किन स्टारकिड्स को दिया बिग बॉलीवुड ब्रेक-

आलिया भट्ट

फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)

इन दिनों टॉप पर चल रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट को करण जौहर ने ही साल 2012 में लॉन्च किया था। आलिया की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी। एक इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वो काफी मोटी हुआ करती थीं और करण ने ही उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। करण ने उनसे कहा था कि अगर इंडस्ट्री में आना है तो वजन घटाओ। फिर क्या था आलिया ने अपना बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन कर फिल्मों में कदम रखा। एक्ट्रेस राजी, गली ब्वॉय, डियर जिंदगी और कलंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही एक्ट्रेस गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में लीड रोल निभाती नजर आएंगी।


वरुण धवन

फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)

हैरानी की बात है कि पॉपुलर फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे को उन्होंने खुद नहीं बल्कि करण जौहर ने लॉन्च किया है। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण धवन बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे। वरुण ने करण को फिल्म माय नेम इज खान में असिस्ट किया था जिसके बाद करण ने उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से लॉन्च किया था।


अनन्या पांडे

फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अब बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ के साथ 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद अनन्या पति पत्नी और वो और खाली पीली फिल्म में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही अनन्या साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म में दिखेंगी।


जान्हवी कपूर- ईशान खट्टर

फिल्म- धड़क (2018)

पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद जान्हवी गुंजन सक्सेना और रूही अफ्जा जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को भी इस फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला था। ईशान ने बियोंड द क्लाउड से डेब्यू किया था जिसके बाद धड़क उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। हाल ही में ईशान खाली-पीली में लीड रोल निभाते दिखे हैं।