भोपाल । प्रदेश के सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही प्रदेश के छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों, स्थाई कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अंशकालीन कर्मचारी को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ते का लाभ देने का आदेश जारी किया जाए। महंगाई भत्ते के आदेश में उक्त संवर्ग के कर्मचारियों का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। यह मांग मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडेय ने बताया कि प्रदेश का चुनाव निर्वाचन कार्यालय प्रदेश के 7:50 लाख कर्मचारी को केंद्र के समान चार प्रतिशत महंगाई भत्ते देने की प्रशासकीय अनुमति दे चुका है, तो मध्य प्रदेश सरकार को भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार के तर्ज पर मध्य प्रदेश के कर्मचारियों भी केंद्र के समान चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने के आदेश प्रसारित करें। शासकीय अधिकारी तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के आदेश के साथ में छठवें वेतनमान प्राप्त 60 हजार कर्मचारियों, 48 हजार स्थाई कर्मियों को भी महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्देश प्रसारित किया जाए। प्रदेश में व्याप्त भीषण महंगाई को देखते हुए 25 हजार दैनिक वेतन भोगियों कर्मचारियों, 50 हजार हजार अंशकालीन कर्मचारियों को भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया जाए।
दैवेभो को भी दिया जाए महंगाई भत्ते का लाभ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय