भोपाल। होशंगाबाद रोड पर जहॉ आगे चल रही लालबस के अचानक ब्रैक लगाने से उसके पीछे चल रहा बाइक सवार उससे भिड़कर गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं छोला मंदिर इलाके में ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम दीवानगंज थाना सलामतपुर जिला रायसेन के रहने वाले 25 वर्षीय अंशुल मालवीय ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता अशोक कुमार (52) गुरुवार सुबह करीब 9 नौ बजे बाइक से भोपाल से घर लौट रहे थे। होशंगाबाद रोड स्थित निरामय अस्पताल के पास उनकी बाइक के आगे चल रही लालबस के चालक ने एकदम ब्रैक मारकर बस को रोक दिया। अचानक बस के रुकने से पीछे चल रहे उनके पिता की बाइक बस से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने अशोक को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिवार वालो को खबर दी थी। अंशुल की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं मूलत राहतगढ़ जिला सागर का रहने वाला 23 वर्षीय देवेंद्र लोधी इन दिनो कल्याण नगर छोला मंदिर में रहते हुए निजी काम करता है। शाम करीब 7 बजे वह अपनी बाइक से कल्याण नगर से डीमार्ट अयोध्या नगर जा रहा था। भानपुर ब्रिज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में चलती बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बाद में उसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
लाल बस के अचानक रुकने से पीछे चल रहे बाइक सवार को आई चोंटे, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय