पुणे। एनसीपी नेता अजित पवार ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो इस खबर से दुखी हैं कि उन्हें राजनीतिक डेंगू से पीड़ित बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई राजनीतिक बीमारी नहीं हुई है।
अजित पवार पुणे में पत्रकारों से बात कर रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि मैं 15 दिनों से डेंगू से पीड़ित था। लेकिन मैं इस खबर से दुखी हुआ कि मुझे राजनीतिक डेंगू होना बताया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इतना कमजोर नहीं हूं कि मुझे कोई राजनीतिक बीमारी हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि मैंने अमित शाह से किसी की कोई शिकायत नहीं की। बल्कि शिकायत करने वाला मेरा स्वभाव ही नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर यह बात पहले भी कही गई थी। दरअसल ऐसी ही रिपोट पर राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी पिछले माह कहा था कि अजित पवार डेंगू से पीड़ित थे और उन्हें कुछ दिनों के लिए चिकित्सा मार्गदर्शन की सलाह दी गई है। उन्हीं रिपोर्ट्रृस और अटकलों को अजित पवार ने भी सिरे से खारिज करते हुए चुप्पी तोड़ी और अपनी बात रखी है।
मुझे नहीं हुआ राजनीतिक डेंगू : अजित पवार
आपके विचार
पाठको की राय