नई दिल्ली । बेवरेज कंपनी कोका-कोला इंडिया ने रेडी-टू-ड्रिंक टी बेवरेज सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने ऑनेस्ट टी के नाम से प्रॉडक्ट को लॉन्च कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने रेडी-टू-ड्रिंक आइस्ड ग्रीन टी के लिए लक्ष्मी ग्रुप के प्रतिष्ठित दार्जिलिंग चाय एस्टेट, मकईबारी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। ब्रांड ऑनेस्ट टी का स्वामित्व कोका-कोला कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी होनेस्ट के पास है। बता दें कि यह दो फ्लेवर में नींबू-तुलसी और आम में मिलेगा। ये एक तरह की ऑर्गेनिक चाय होगी। बोतलबंद आइस्ड ग्रीन टी को औपचारिक रूप से 22 नवंबर को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के दूसरे और समापन पर लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्पाद के लिए ऑर्गेनिक ग्रीन टी कोलकाता स्थित लक्ष्मी टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मकाईबारी टी एस्टेट से ली जाएगी। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के सातवें एडिशन में दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि लॉन्च के पीछे का मकसद उपभोक्ताओं को व्यापक बेवरेज ऑपशन देना था। उन्होंने जानकारी दी कि आइस्ड ग्रीन टी नींबू-तुलसी और आम के वेरिएंट में आएगी।
जल्द ही बाजार में मिलेगी कोका-कोला की आर्गनिक चाय
आपके विचार
पाठको की राय