सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा अगले माह शुरु हो रहे इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) का पहला मैच नहीं खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले जम्पा शादी के कारण पहले मैच से बाहर रहेंगे।  आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने यह बात कही है। 
हेसन ने कहा, हमारे पास पहले मैच के लिए उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों की हमारी पूरी टीम नहीं होगी। जम्पा शादी कर रहे हैं। यह उसके लिए एक अहम समय है और यह कुछ ऐसा है जिसे एक मताधिकार के रूप में हम जानते हैं और हम सम्मान करते हैं और हमें उम्मीद है कि उसके पास एक अच्छा समय है। इसलिए जब वह हमसे जुड़ता है, तो एक बार फिर वह तरोताजा होने वाला होता है और बाकी टूर्नामेंट में अपना पूरा योगदान देगा।  उन्होंने कहा, हमारे पास आठ विदेशी खिलाड़ी विकल्प के रुप में हैं, हम पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे जिससे की खेल की ओर इसके प्रशंसकों का आकर्षण और बढ़े।