गिर सोमनाथ | जिले के प्रभास पाटन में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के सानिध्य में कार्तिक पूर्णिमा के मेला का शुभारंभ हो गया है| पांच दिन चलनेवाले इस मेले में आनेवाले श्रद्धालु रात 11 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| जबकि कार्तिक पूर्णिमा को रात 1 बजे तक भगवान सोमनाथ का मंदिर दर्शनार्थियों के खुला रहेगा| दिवाली के बाद देव उठनी एकादशी के बाद देव देवाली तक गुजरात में कई जगह मेला का आयोजन किया जाता है| ऐसा ही एक मेला गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में भगवान सोमनाथ के सानिध्य में लगता है| 1955 से आयोजित किए जा रहे सोमनाथ के पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा के मेला का गिर सोमनाथ जिले के कलेक्टर ने शुभारंभ कराया| कार्तिक पूर्णिमा के मेला में चतुदर्शी तक श्रद्धालु रात 11 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| जबकि कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु रात 1 बजे तक भगवान सोमनाथ के दर्शन कर सकेंगे| कार्तिक पूर्णिमा की रात भगवान सोमनाथ की महापूजा और महाआरती की जाएगी| माना जाता है कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के स्थापक चंद्रदेव कार्तिक पूर्णिमा की मध्य रात्रि को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग शिखर पर ऑआते हैं और अपना शीतल प्रकाश फैलाते हैं, जिसे अमृत वर्षा योग भी कहा जाता है| सोमनाथ का पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा के मेला प्रभास पाटन के त्रिवेणी संगम के निकट गोलोकधाम स्थित हेलिपेड ग्राउंड पर किया गया है| इस मेला में विभिन्न खाद्य स्टॉल, बच्चों के लिए खिलौने और 3डी प्रोजेक्टर शो/चंद्रयान-3, टोराटोरा, ब्रेकडांस जैसी सवारी सहित अन्य बिक्री स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हैं। पांच दिनों तक चलने वाले मेले में इंडेक्स-सी सेक्शन के हस्तशिल्प और गृह उद्योग, जेल कैदियों के भजिया स्टाल, सेल्फी प्वाइंट, पंचदेव मंदिर, सोमनाथ एट 70 प्रदर्शनी, सूचना विभाग की स्टालों के साथ-साथ हर दिन प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
कार्तिक पूर्णिमा पर रात 1 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा सोमनाथ मंदिर
आपके विचार
पाठको की राय