नईदिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हायराइडर पर वेटिंग पीरियड कम कर दिया है, जो पहले 17 महीने का था अब 16 महीने का हो गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एचयूडी,पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट को भी जोड़ा गया है। इस गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट पर 6 से 7 महीने का इंतजार करना होगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 10-11 महीने का समय लगेगा। इसके अलावा इसके सीएनजी वर्जन की डिमांड काफी ज्यादा है। इस पर वेटिंग पीरियड 15-16 महीने का है।
अर्बन क्रूजर हायराइडर का वेटिंग पीरियड महीने भर हुआ कम
आपके विचार
पाठको की राय