कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एनएच (320) पर नायक पेट्रोल पंप के समीप सड़क निर्माण एजेंसी की पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने बुधवार को मध्यरात्रि बाद फूंक डाला। घटना रात्रि करीब ढाई बजे की है। इस घटना की जिम्मेवारी उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ ने ली है।
नितिन गडकरी ने किया था सड़क का शिलान्यास
विदित हो कि सिमडेगा के कोलेबिरा से मनोहरपुर तक वीकेएस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क का निर्माण कार्य करा रही।विदित हो 514 करोड़ की लागत से 78 किलोमीटर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था।
लेवी को लेकर दिया होगा घटना को अंजाम
इधर माना जा रहा है की लेवी को लेकर ही उग्रवादियों ने घटना इस घटना को अंजाम दिया है।इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ डेविड ए डोडराय घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की। उन्होंने कहा कि घटनस्थल से पीएलएफआइ का पर्चा बरामद हुआ है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।