मियामी । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच मंगलवार से शुरू हो रहे मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नजर नहीं आयेंगे। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविच ने कोरोना वायरस संक्रमण के करण लगे प्रतिबंधों को देखते हुए ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं इससे पहले स्पेन के नंबर एक खिलाड़ी रफल नडाल और स्विटजरलैंड के अनुभवी रोजर फेडरर ने भी इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। यह टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू हो रहा है और इसमें हर सत्र में सीमित मात्र में केवल 750 दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जोकोविच ने कहा कि मैने तय किया है कि इस दौरान अपने परिवार के साथ घर पर ही रहूंगा। इतने प्रतिबंधों के बीच जाना संभव नहीं है। मुझे टूर पर अपने समय के साथ ही परिवार के लिये भी समय निकालना होता है। वहीं नडाल ने कमर में दर्द जबकि फेडरर ने पफिटनेस हासिल करने के लिए इस टूर्नामेंट से बाहर रहना बेहतर समझा है। फेडरर ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की थी पर वह अभी तक पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं।
नडाल, फेडरर के बाद जोकोविच भी मियामी ओपन नहीं खेलेंगे
आपके विचार
पाठको की राय