लखनऊ । यूपी की दूसरी वंदे भारत ट्रेन के रूट को रेलवे ने लखनऊ से आगे बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत के रूट को बढ़ाकर प्रयागराज तक कर दिया गया है। फिलहाल यह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जंक्शन (अप-डाउन) तक चलती है। यह देश की 25वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसे नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जोन द्वारा परिचालित व मेंटेन किया जाता है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाई थी। अब यह ट्रेन प्रयागराज-गोरखपुर-प्रयागराज तक चलेगी। एक तरफ से यह ट्रेन 355 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसे सफर पूरा करने में 7 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा। बताया जा रहा है कि यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी। वंदे भारत से पहले इस रूट पर सबसे तेज गति की ट्रेन चौरीचौरा एक्सप्रेस थी। गोरखपुर-प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत (22549/ 22550) का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। केवल शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 8 कोच होंगे। बाकी वंदे भारत की तरह इसमें एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटिव कार होगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन की कुल क्षमता 530 यात्रियों की है। टाइमिंग की बात करें तो गोरखपुर से यह ट्रेन पहले की तरह सुबह 06:05 बजे चलेगी और सुबह 10:20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। इसके बाद सुबह 10:35 पर यह लखनऊ से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और दोपहर बाद 1:35 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन दोपहर बाद 3:15 बजे प्रयागराज से चलेगी और शाम 6:15 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। शाम 6:30 बजे लखनऊ से चलकर रात 10:40 तक गोरखपुर पहुंच जाएगी। यह इसके अभी के टाइम से 40 मिनट पहले होगा। पहले इस रूट पर वंदे भारत की इतनी मांग नहीं थी लेकिन अब इसमें तेजी आ रही है।
लखनऊ से आगे जाएगी वंदे भारत, मिनी बुलेट ट्रेन का बढ़ाया गया रूट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय