पत्ता लाने जंगल गई दो चचेरी बहनों के साथ जान मारने की धमकी देकर दो युवकों ने दुष्कर्म किया, जबकि एक अन्य युवक ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया। दोनों पीड़िता तिसरी के एक गांव की हैं। पीड़िता 13 और 17 साल की हैं। इसे लेकर किशोरियों के स्वजन ने मंगलवार को तिसरी थाने में शिकायत अंकित कराई है।
दो युवकों ने दो चचेरी बहनों संग किया दुष्कर्म
आवेदन में पीड़िता के माता-पिता ने कहा है कि सोमवार की दोपहर दोनों बहनें गांव के समीप जंगल में बकरी के लिए पत्ता लाने गई हुई थी। इस बीच गांव के ही 22 वर्षीय सचिन यादव, 20 वर्षीय अरुण यादव और 20 वर्षीय उदय यादव वहां आ धमका तथा किशोरियों को जान से मारने का भय दिखाकर सचिन यादव ने 13 वर्ष की किशोरी और अरुण यादव ने 17 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
तीसरे ने बनाया वीडियो और किया वायरल
इस दौरान उदय यादव ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने कुछ वीडियो प्रसारित भी कर दी। थाना प्रभाारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।