जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत बीकानेर के दौरे पर आए उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीटों के प्रत्याशियों के लिए सुजानदेसर गंगाशहर में नुक्कड़ सभा की इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार की सात गारंटियों पर भी बात की साथ ही कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा भी किया वहीं, लाल डायरी को लेकर पीएम मोदी के बयान पर पलटवार भी किया। बता दे कि पीएम मोदी ने वैभव गहलोत का नाम लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था साथ ही पीएम मोदी ने वैभव गहलोत की ओर से सरकार रिपीट नहीं होने की बात कहने का जिक्र किया था. इस मामले को लेकर जब सीएम के बेटे वैभव गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की झूठी और मनगढ़ंत बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है जिन बातों का तथ्य नहीं उनके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
मोदी की मनगढ़ंत बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं-वैभव
आपके विचार
पाठको की राय