राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीते सोमवार को बीकानेर में पीएम मोदी का रोड शो आयोजित किया गया था। इस रोड शो के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक खास निर्देश जारी किया है।
दरअसल, रोड शो के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि रोड शो के पूरे रास्ते में तेजी से सफाई अभियान चलाया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तुरंत हरकत में आए। इस निर्देश के बाद रात में ही पूरे मार्ग की सफाई की गई।
जयपुर में होगी चुनावी रैली
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से चुनावी प्रचार करने में जुटी हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, यहां तक कि कई बार खुद पीएम मोदी राज्य का दौरा कर चुके हैं। पिछले कई दिनों से लगातार पीएम मोदी राज्य के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। आज मंगलवार को फिर से प्रदेश दौरे पर हैं।
जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। रोड शो के बाद पीएम मोदी जयपुर के आराध्य देव माने जाने वाले गोविंद देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भी दर्शन करेंगे। यहां उनका कार्यक्रम समाप्त होगा और वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
25 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान के 230 सीटों के लिए 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान किया जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को अन्य चुनावी राज्यों के साथ ही इसके परिणामों की घोषणा की जाएगी। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने पहले मतदान के लिए 23 नवंबर की तारीख तय की थी, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से इसमें बदलाव किया गया है।