मेरठ । मेरठ जिले में रविवार को पारिवारिक कलह के कारण एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। रविवार को पुलिस को लोगों द्वारा एक महिला और एक पुरुष के शव मिलने के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों सूरज (24) और मवी (22) हैं। जो पति-पत्नी थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमें फोन आया कि दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचने के बाद हमने देखा कि एक महिला बाइक के पास जमीन पर मृत पड़ी थी पास में एक आदमी पेड़ से लटका था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि उस व्यक्ति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे जांच की जा रही है।
मेरठ में पत्नी की हत्या के बाद पति ने आत्महत्या की
आपके विचार
पाठको की राय