महिला के मोबाइल पर फोन करके बोला- मैं तुमसे प्यार करता हूं; नंबर ब्लॉक किया तो कहा- तेजाब से चेहरा बिगाड़ दूंगा


जनकगंज थाना में मामला दर्ज हुआ है, अभी आरोपी नहीं पकड़ा गया है, नंबर से डिटेल निकाली जा रही है
जीवाजीगंज की घटना घटना, पुलिस ने दर्ज की FIR
नंबर से आरोपी का पता ललगाया जा रहा

महिला को एक मनचला कई दिन से मोबाइल पर कॉल कर परेशान कर रहा है। पहले यहां वहां की बातें करता है और फिर अश्लील बातों पर आ जाता है। महिला ने उसका एक नंबर ब्लॉक किया तो मनचले ने दूसरे नंबर से कॉल किया और कहने लगा मैं तुमसे प्यार करता हूं। महिला ने विरोध जताया तो कहा कि तेजाब से तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूंगा। डरी महिला जनकगंज थाने पहुंची। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। नंबर से आरोपी की पहचान की जा रही है।

शहर के जीवाजीगंज निवासी एक 32 वर्षीय महिला को सात दिन पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने गलती से फोन लगने की बात कही, पर 5 मिनट बाद फिर कॉल किया। इस बार उसने पहचान निकालकर बात करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने कॉल कट कर दिया। कुछ देर बाद फिर कॉल किया तो मनचला अश्लील बातें करने लगा। दो से तीन दिन तक परेशान होकर महिला ने नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने दूसरे नंबर से कॉल किया और महिला से कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। जिंदगीभर रानी बना कर रखेगा। जब महिला ने विरोध किया तो उसने धमकाया कि वह उसकी हत्या कर देगा, नहीं तो तेजाब से चेहरा बिगाड़ देगा।

पहले घबराई महिला, फिर पहुंची थाने

इस तरह धमकी मिलने से पहले महिला घबरा गई। दो दिन तक मोबाइल बंद कर बैठी रही, लेकिन उसके बाद उसने हिम्मत दिखाई। सोचा इस तरह तो उसे परेशान करने वाले मनचले की हिम्मत और बढ़ जाएगी। इसलिए वह जनकगंज थाना पहुंची और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया है। आरोपी के नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है।