अबू धाबी । अफगानिस्तान के ऑलराऊंडर मोहम्मद नबी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस मैच में नबी ने 29 रन देकर एक विकेट लेने के साथ ही फील्डिंग में भी अहम भूमिका निभाई। नबी को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का इनाम मिला।  इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 13 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इस प्रकार उन्होंने 12  बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। 
टी-20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच
13 मोहम्मद नबी
12 विराट कोहली
11 शाहिद अफरीदी