बिलासपुर। छठ महापर्व को मनाने पुलिस प्रशासन और पूजा समिति के पदाधिकारियों की आज तोरवा छठघाट में बैठक हुई। देश के सबसे बड़े छठघाट में हर वर्ष भारी संख्या में लोग आते हैं। डूबते सर्य को अर्घ देकर शुरु होने वाला यह उपवास का समापन उगते सूरज को अर्घ देकर किया जाता है। यूपी बिहार सहित पूरे देश में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा समिति के पदाधिकारी घाट की साफ -सफाई और यातायात व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
समिति और पुलिस प्रशासन के बीच आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में एडीशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी पूजा कुमार, यातयात डीएसपी के अलावा सरकंडा, तोरवा थाने के टीआई और कर्मचारी शामिल हुए।
छठ पूजा समिति की ओर से एचपीएच चौहान, एसपी सिंह, डॉ. ब्रजेश सिंह, व्ही, एन झा, आरपी सिंह, कमलेश चौधरी, एस के सिंह, लवकुमार ओझा, प्रवीण झा, बिनोद सिंह, धर्मेन्द्र कुमार दस, अभय नारायण राय, जे एन सिंह, राकेश दीक्षित, गोपाल सिंह, बी आर मिश्रा, संजय सिंह रजपूत, सुधीर झा, अशोक झा, विजय ओझा, डॉ. कुमुदरंजन सिंह, दिलीप चौधी, सीएम सिंह, धनंजय झा, बी एन ओझा, बीबी तिवारी, अर्जुन सिंह, मुन्ना सिंह, हरिओम दुबे,पंकज सिंह, मुकेश झा, प्रशांत सिंह, राघव झा आदि उपस्थित थे। परिवर्तित मार्ग से आएंगे श्रद्धालु दिनांक 19 एवं 20 नवंबर 2023 को भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व मनाया जाएगा इस दौरान छठ पर्व में बिलासपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जाता है। इस दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर दिनांक 19/11/2023 के दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 20/11/ 2023 के दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। जन सुविधा हेतु निम्नलिखित वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन?महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार सभी परिवहन सिरगिटट्टी होकर आगे की यात्रा तय कर करेगी। मोपका चौक भारी वाहन डायवर्सन मौपका चौक से सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहनों से सेंदरी मौपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेगी।
राजकिशोर नगर छठ घाट कार आदि वाहन डायवर्सन इस तिराहे से सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जावेगा,जो की आर0 के0 नगर लिंगियाडीह पुल, रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर आना जाना कर सकेंगे। पुराना पावर हाउस कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन पुराना पावर हाउस से कार आदि हल्के वालों का छठ घाट कीओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा,जो गुरु नानक चौक,दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागमन कर सकेंगे। गुरुनानक चौक से कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन गुरुनानक चौक से कार आदि हल्के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबिंब रहेगा,जो दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे कर सकेंगे।
छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन व पूजा समिति की हुई बैठक
आपके विचार
पाठको की राय