बरेली । बरेली के बारादरी इलाके में संजय नगर निवासी छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। बेटी का शव देख मां चीख पड़ी। शुक्रवार रात हुई इस घटना के बाद परिवार की सूचना पर पहुंची बारादरी थाना पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छात्रा की मां ने इंस्पेक्टर को तहरीर देकर बताया कि उनके घर परिचित युवक का आना जाना था। युवक हेयर सैलून की दुकान चलाता है। बेटी से युवक के घरवाले उसकी शादी करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा था। तब उन्होंने कह दिया कि उनकी बेटी अभी 16 साल की है। उसके बालिग होने पर शादी कर देंगे। बेटी भी शादी के लिए तैयार थी।
बताया गया है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन दोनों परिवारों की नजदीकी से रंजिश मानते थे। आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम जब युवक हेयर सैलून की दुकान बंद कर रहा था, तभी उक्त लड़कों ने वहां जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उससे रुपये और मोबाइल आदि सामान लूट लिया। रात में आरोपियों ने आलोक के ही मोबाइल नंबर से उनकी बेटी के नंबर पर कॉल की और बताया कि उन्होंने उसके प्रेमी को जान से मार दिया है। यह सदमा उनकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर सकी और रात में किसी समय उसने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की मां ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना पुलिस घटना के हर पहलु पर जांच कर रही है।
प्रेमी की हत्या की खबर सुन प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दी
आपके विचार
पाठको की राय