लुधियाना । पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने 11 जिलों के स्स्क्क को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। इनमें बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, मुक्तसर, संगरूर के साथ-साथ पुलिस जिले जगराओं व खन्ना के एसएसपी शामिल हैं। ये नोटिस इन अफसरों के इलाकों में पराली जलाने के बढ़ते मामलों को लेकर जारी किए गए हैं। डीजीपी ने सभी एसएसपी से यह भी बताने को कहा है कि उन्होंने पराली जलाने से जुड़े केसों में क्या कार्रवाई की? और उनके एरिया में इतने मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इससे पहले पंजाब के चीफ सेक्रेटरी भी 9 जिलों के डीसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुके हैं। चीफ सेक्रेटरी ने सभी डीसी से 3 दिन में इसका जवाब मांगा है। जवाब न देने पर कार्रवाई की बात भी नोटिस में कही गई है।
जिन जिलों के डीसी और एसएसपी को नोटिस जारी हुए हैं, उनमें सरकार के पुरजोर प्रयासों के बावजूद पराली जलाने के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। एयर पॉल्यूशन पर सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सख्ती के बाद पंजाब पुलिस ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए सभी गांवों के सरपंचों से उनके एरिया में पराली जलाए जाने की सूरत में उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए थे। इस पूरी कवायद का प्रशासन को कोई लाभ नहीं हुआ।
पराली जलाने के बढ़ते मामलों पर डीजीपी ने मांगा जवाब
आपके विचार
पाठको की राय