भरतपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर हैं। भरतपुर में जनसभा को संबोधित प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां-जहां बनती है वहां-वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की जनता उनसे कह रही है 3 दिसंबर, कांग्रेस छू मंतर। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगा और अपराध के मामले में अग्रणी बना दिया और इसकारण राजस्थान कह रहा है कि जादूगर जी वोट नहीं मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा, अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में वोटिंग होने वाली है। हर तरफ एक ही गूंज, जन-जन की यही पुकार, भाजपा सरकार। 
जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां आतंकवाद, अत्याचार ये सब बेलगाम है। कांग्रेस ने प्रदेश में महिलाओं का भरोसा तोड़ा है। क्या गहलोत राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं, जो खुद कह रहे हैं, कि महिलाएं फर्जी बलात्कार के मामले दर्ज कराती हैं। ऐसी महिला द्वेषी पार्टी को सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस के मंत्री प्रदेश की महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता रखते हैं। वे ऐसा कहते हैं ( बलात्कार) इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान पुरुषों की भूमि है। 
प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा का संकल्प राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। भाजपा का संकल्प राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करना है। भाजपा का संकल्प हमारी बहनों और बेटियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है। हम राजस्थान भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की पूरी कोशिश  करने वाले हैं। पीएम ने कहा, ‘‘आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ये मतदाताओं के कारण हो रहा है क्योंकि आपने वोट देकर दिल्ली में स्थिर व मजबूत सरकार बनाई है, इसलिए आज भारत हर मैदान में जीत रहा है।