जयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु उदयपुर जिले की विधानसभाओं के मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार 24 नवंबर को होगी। निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा आमचुनाव के लिए शनिवार 25 नवंबर को मतदान दिवस नियत किया गया है। इस सबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों एवं कार्यालयों में मतदान दिवस शनिवार 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। वहीं जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र स्थापित है वहां शुक्रवार 24 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान दिवस 25 नवंबर को अवकाश घोषित
आपके विचार
पाठको की राय