देवास । विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस व भाजपा के चार प्रत्याशी अपना वोट खुद को ही नहीं दे सके। इसका कारण इनके नाम मतदाता सूची में अन्य विधानसभा क्षेत्र में होना रहा। पूर्व मंत्री व खातेगांव के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी ने हाटपीपल्या में मतदान किया। हाटपीपल्या के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल ने सोनकच्छ में मतदान किया। इसके अलावा सोनकच्छ के भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर, कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा भी स्वयं को वोट नहीं दे पाए, इनके नाम इंदौर जिले की मतदाता सूची में हैं। हाटपीपल्या से भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कैलोद में, बागली भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा ने बागली में, कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भोसले ने पुंजापुरा में, खातेगांव भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कन्नौद में मतदान किया।
देर रात तक बीएनपी पहुंचते रहे मतदान दल
लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं की आहूतियां लेने के बाद मतदान दल शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाद बीएनपी स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचना प्रारंभ हुए। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर देर रात तक बीएनपी पहुंचते रहे। बीएनपी स्थित केंद्रीय विद्यालय में ही 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
शुक्रवार रात सामग्री जमा करने आने वाले पहले मतदान दल का सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एडीएम प्रवीण फूलपगारे द्वारा स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि देवास बैंक नोट प्रेस केंद्रीय विद्यालय में देवास, सोनकच्छ, हाटपिपलिया, बागली, कन्नौद विधानसभा क्षेत्रों से आए सभी मतदान दलों की सामग्री जमा की जा रही थी।