वाशिंगटन । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को अपनी पसंदीदा वैश्विक पहल बीआरआई में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। चिनफिंग ने साथ ही वाशिंगटन समर्थित बहुपक्षीय सहयोग की दिशा में की गई पहलों में शामिल होने के लिए अपनी तत्परता भी व्यक्त की। चिनफिंग द्वारा 2015 में शुरू की गई बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत चीन अब तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश कर चुका है। चीन की योजना की अमेरिका और भारत सहित कई देशों ने आलोचना की है। श्रीलंका और पाकिस्तान सहित कई देश चीन की योजना के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं और ये सभी देश बढ़ते कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। अमेरिका, भारत और यूरोपीय संघ के कई देश बीआरआई का हिस्सा नहीं हैं।
शी ने बाइडन को बीआरआई में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया
आपके विचार
पाठको की राय