भोपाल । उत्तर भारत में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 21 शहरों में दिन का तापमान लुढक़ कर 30 डिग्री के नीचे आ गया है, जबकि ग्वालियर पचमढ़ी से भी ठंडा है। यहां रात में तापमान 11 डिग्री से कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम ऐसा ही रहेगा। धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ेगा। गुरुवार को प्रदेश में रायसेन सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बालाघाट का मलाजखंड, बैतूल, सागर, ग्वालियर, नौगांव, शिवपुरी, जबलपुर, सतना, खजुराहो, इंदौर, पचमढ़ी, भोपाल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा, धार, गुना और उज्जैन में पारा 30 डिग्री के नीचे ही रहा।
मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से हवाओं का रुख भी बदला है। प्रदेश में अब उत्तरी हवाएं आने लगी हैं। इस कारण गुलाबी ठंड का असर बढ़ा है। इससे अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 नवंबर के बाद दिन-रात के तापमान में और भी गिरावट होगी। रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर सबसे ठंडा है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 12.8 डिग्री है तो ग्वालियर में यह 10.8 डिग्री तक पहुंच गया है। राजगढ़, उमरिया में रात का तापमान 13 डिग्री से कम है।
उत्तरभारत में बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी
आपके विचार
पाठको की राय