जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया संकल्प पत्र को जारी करने के साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र तीन बातों लेकर बनाया गया है. तीन बातों पर घोषणा पत्र तैयार किया गया है। नड्डा ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के लिए यह घोषणा पत्र औपचारिक दस्तावेज जरूर हो सकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह संकल्प है जो आम जनता से किए हुए वादों को पूरा करनेवाला है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह विकास का एक रोडमैप है जनसंकल्प पत्र के पन्नों पर लिखा शब्द मात्र नहीं, बल्कि ऐसा वाक्य है जिसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं. जो हमने कहा था वह करके दिखाया और जो नहीं कहा वह भी करके दिया. यह हमारा ठोस वाक्य हैं और इसे पूरा किया जाएगा पेपर लीक प्रकरण और जल जीवन मिशन सहित अन्य भ्रष्टाचार की घटनाओं की जांच के लिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो एक एसआईटी का गठन किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. जिन्होंने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है, माता-बहनों पर जो अत्याचार किया है, उन सबकी जांच होगी और दोषियों को उनके किए की सजा दिलाएंगे. नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक संरक्षण इस कांग्रेस सरकार में मिला है. उन सबका हिसाब भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने पर लिया जाएगा। नड्डा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में क्या फर्क है, मैं उसे स्पष्ट करना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी पांच बातों के लिए 5 साल में जानी गई. पहले भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक, दूसरा बहन-बेटियों और माता का अपमान, नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ और किसानों के साथ खिलवाड़. यह एकमात्र प्रदेश है जहां बिजली सबसे महंगी और पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट है. सबसे ज्यादा पेपर लीक यहां हुआ है और गरीब और दलितों के साथ अत्याचार हुआ है। नड्डा ने कहा कि इन्होंने वृद्धावस्था पेंशन में भी घोटाला करने से पीछे नहीं हटे थे।
नड्डा बोले आमजनता से किए वादों को पूरा किया जायेगा
आपके विचार
पाठको की राय