लखनऊ । दीपावली का त्यौहार समाप्त होने के बाद अब आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होने जा रहा है। मुख्य रूप से उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने मिलता है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा और देव दीपावली को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर डीजीपी और प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
छठ और देव दीपावली को देखते हुए सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देशित किया है। सीएम योगी ने सभी जिलों और कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारियों को छठ और देव दीपावली की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के लिए भी कहा है। सीएम ने कहा कि इन त्योहारों के दौरान संबंधित जिलों के अधिकारी अपने-अपने जिलों में यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित करें और यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. उसके साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन करें। इसका भी खास ध्यान दिया जाए। सीएम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में और घाटों पर जाने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए रूट के विशेष प्रबंध करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम योगी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह सभी जिलों में एंटी रोमियो की टीमों को हमेशा अलर्ट पर रखें। इन टीमों को बाजारों में अलर्ट पर रखा जाए जहां महिलाएं खरीदारी कर रही हैं, इसके साथ ही उन घाटों पर भी इन टीमों को अलर्ट पर रखा जाए जहां छठ की पूजा के दौरान महिलाएं और बच्चियों बड़ी संख्या में आएंगी। सीएम योगी ने अपने-अपने थानों में लंबित मामलों की भी समय से विवेचना कर उनको निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
छठ पूजा को लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर, घाटों पर विशेष इंतजाम
आपके विचार
पाठको की राय