जयपुर । जालौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रही भाजपा जिला मंत्री पवनी मेघवाल को भाजपा ने निष्कासित कर दिया हैं। भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति राजस्थान के संयोजक ओंकरसिंह लखावत ने निष्कासित पत्र जारी कर बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के निदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी के सांचौर विधानसभा में प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग के समक्ष निर्दलीय चुनाव लडऩे वाली पवनी मेघवाल को पार्टी से निष्कासित किया गया हैं। गौरतलब है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडऩे के कारण मेघवाल को निष्कासित किया गया है, पार्टी ने जालौर से जोगेश्वर गर्ग को टिकट दिया है।
बागी जिला मंत्री पवनी मेघवाल बीजेपी से निष्कासित
आपके विचार
पाठको की राय