बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने जीवन में खुशियां हासिल करने के अपने मंत्र को साझा किया है। ‎फिल्म "इश्क"  की अ‎भिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, "दो चीजें हमें खुश होने से रोकती हैं: अतीत में रहना और दूसरों को ऑब्जर्व करना।" जूही सोशल मी‎‎डिया पर काफी ए‎क्टिव रहती हैं और अपने फोटो-वी‎डियोज अपने फैंस के साथ साझा कर रहती हैं। इससे पहले अ‎भिनेत्री जूही चावला ने अपने दोस्त और सह-कलाकार आमिर खान के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं पोस्ट की थीं। जूही ने लिखा, "आमिर के लिए 100 पेड़। पीछे मुड़कर देखूं तो, तो मैं आमिर के साथ काम करने के लिए बहुत खुश, सौभाग्यशाली और धन्य महसूस करती हूं। हमारे पास काफी मजेदार पल थे, हमने एकसाथ कई यादगार फिल्में बनाई। हैप्पी बर्थडे आमिर।" बता दें ‎कि जूही और आ‎मिर की जोड़ी ‎फिल्म "इश्क" में नजर आई ‎थी, ‎जिसे काफी पसंद ‎किया गया था।